शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adnan sami slams trolls questioning his indian citizenship after pahalgam terror attack
Last Updated : शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (17:52 IST)

पहलगाम हमले के बाद अदनान सामी की नागरिकता पर उठा सवाल, सिंगर ने दिया करारा जवाब

Pahalgam terror attack
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है। आतंकवादियों द्वारा टूरिस्टों को गोली मारने की घटना का हर कोई विरोध कर रहा है। वहीं भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम भी उठाए गए हैं। 
 
इस हमले का असर मनोरंजन जगत पर भी देखने को मिला है। पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगा दिया गया है। इतना ही नहीं भारतीय कलाकारों को किसी भी देश में पास्तिानी कलाकारों संग काम नहीं करने के लिए कहा गया है। इसी बीच फेमस सिंगर अदनान सामी की नागरिकता पर भी सवाल उठ गए हैं। 
 
दरअसल, एक्स पर एक भारतीय पत्रकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने के केंद्र सरकार के आदेश के बारे में लिखा था। इस पर को भारत छोड़ने के लिए कहने के केंद्र के फैसले के बारे में लिखा। इस पर एक यूजर ने कमेट किया, 'अदनान सामी का क्या?' 
 
अदनान सामी ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा।' एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'अदनान भाई, कोई मसला नहीं, आप पाकिस्तान मत आओ। फवाद भाई को छोड़ो- आपको अभी बहुत जानकारी इकट्ठा करनी है?' इस पर अदनान ने जवाब दिया, 'हां… अभी जल्द ही वह धमाकेदार जानकारी आपको उड़ती हुई आएगी!! आपको लिफ्ट करा देगी!! मजा लो।'
 
बता दें अदनान सामी का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। उनके माता-पिता पाकिस्तानी थे। अदनान की स्कूली शिक्षा भी इंग्लैंड में हुई। दिसंबर 2015 में अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिली थी। 
ये भी पढ़ें
ज्वेल थीफ मूवी रिव्यू: इतनी बेवकूफी भरी चोरी कभी नहीं देखी होगी