UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती
Earthquake News : शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई है, जिसका केंद्र नेपाल में था। यहां पर बहुत हल्का रहा। फिलहाल कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। इससे पहले कल गुरुवार (3 अप्रैल 2025) को हरियाणा के झज्जर में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके यूपी के कई हिस्सों में महसूस किए गए।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई है, जिसका केंद्र नेपाल में था। यहां पर बहुत हल्का रहा। फिलहाल कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसका असर उत्तर भारत में भी दिखा है। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.0 थी और इस भूकंप के केंद्र की गहराई 20 किमी नीचे जमीन के अंदर थी।
इससे पहले कल गुरुवार (3 अप्रैल 2025) को हरियाणा के झज्जर में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके यूपी के कई हिस्सों में महसूस किए गए। इस भूकंप के झटके अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में महसूस किए गए थे।
म्यांमार में पिछले हफ्ते आए विनाशकारी भूकंप के बाद मलबे से और शव निकाले जाने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 3900 से ज्यादा बताई गई है। भूकंप के कारण 300 से ज़्यादा लापता हैं। सेना ने पूर्व में भूकंप से 1644 लोगों के मारे जाने की सूचना दी थी।
Edited By : Chetan Gour