Latest News Today Live Updates in Hindi: श्रीलंका में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। कोलंबो में स्वतंत्रता चौक पर पीएम मोदी को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पल पल की जानकारी...
01:28 PM, 5th Apr
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच वार्ता के बाद भारत और श्रीलंका ने शनिवार को रक्षा सहयोग संबंधी महत्वाकांक्षी समझौते पर पहली बार हस्ताक्षर किए।
दोनों पक्षों ने त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। श्रीलंका के पूर्वी क्षेत्र में नयी दिल्ली की बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता पहुंचाने के लिए एक और समझौता किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना का भी डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।
11:32 AM, 5th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोलंबो में स्वतंत्रता चौक पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।
11:14 AM, 5th Apr
अभिनेता मनोज कुमार का पार्थिव शरीर उनके आवास पर ले जाया गया। शुक्रवार को हुआ था निधन, कुछ ही देर में दी जाएगी अंतिम विदाई।
10:52 AM, 5th Apr
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के बिष्णुपुर, थौबल और इंफाल पूर्व जिलों से दो प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान एक खाली मैगजीन के साथ एक एसएलआर राइफल, कार्बाइन मशीन गन, एक .303 राइफल, डबल बैरल बंदूक, 48 गोलियां, दो ग्रेनेड, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और अन्य सामान जब्त किया गया।
07:40 AM, 5th Apr
तेज हुआ टैरिफ वॉर, जापान और ईयू ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की। चीन ने टिकटॉक डील से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। चीन के जवाबी टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई।
07:40 AM, 5th Apr
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका में हैं। यहां पीएम मोदी श्रीलंका के साथ समग्र द्विपक्षीय विशेषकर ऊर्जा, व्यापार, संपर्क, डिजिटलीकरण और रक्षा के क्षेत्रों में रिश्तों को मजबूती देंगे। दोनों देशों के बीच 10 करार होने की उम्मीद।
-दिल्ली में आज से गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।