मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. City Qazi furious over action in Kanpur violence
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 7 जून 2022 (19:03 IST)

कानपुर हिंसा में कार्रवाई पर भड़के शहर काजी, बोले- बुलडोजर चला तो कफन बांधकर सड़क पर उतरेंगे, अब तक 50 की गिरफ्तारी

कानपुर हिंसा में कार्रवाई पर भड़के शहर काजी, बोले- बुलडोजर चला तो कफन बांधकर सड़क पर उतरेंगे, अब तक 50 की गिरफ्तारी - City Qazi furious over action in Kanpur violence
कानपुर। कानपुर हिंसा मामले में मंगलवार मुस्लिम समाज के शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी का एक विवादित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि अगर सरकार इसी तरह एकतरफा कार्रवाई करती रही और बुल्डोजर चलाया गया तो लोग कफन बांधकर सड़कों पर उतर पड़ेंगे।

उन्होंने यह बयान एक टीवी चैनल पर दिया है, जो तेजी से अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने यह आरोप लगाया है कि कानपुर उपद्रव मामले में पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। पहले 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद अब 40 लोगों की एक और सूची जारी की है।
उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी दोनों ओर से हुई थी और पुलिस कार्रवाई सिर्फ मुस्लिमों पर कर रही है। दावा किया कि एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद करा रहे लोगों पर चन्द्रेश्वर हाते के लोग घर की छतों से पत्थर बरसा रहे हैं। ऐसे में कार्रवाई दोनों तरफ से होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस एकतरफा कार्रवाई करते हुए हमारे घरों पर बुल्डोजर चलाएगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम सड़क पर कफन बांधकर निकलेंगे। कार्रवाई को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी करेंगे। एकतरफा कार्रवाई से मुस्लिम समुदाय में असंतोष है। शहर काजी का कहना है कि मुस्लिमों ने आत्मरक्षा में पथराव और बमबारी की थी। दावा किया है कि अगर आत्मरक्षा में उपद्रवियों से बदला नहीं लेते तो कुछ लोगों की हत्या तक हो सकती थी।
ये भी पढ़ें
Kanpur Violence : कानपुर हिंसा मामले में PFI की एंट्री, यूपी पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, वायरल हुआ लेटर