गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. BJP MP Maneka Gandhi injured after falling on road during UP civic polls
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मई 2023 (18:25 IST)

यूपी निकाय चुनाव के दौरान BJP सांसद मेनका गांधी सड़क पर गिरने से हुईं चोटिल

यूपी निकाय चुनाव के दौरान BJP सांसद मेनका गांधी सड़क पर गिरने से हुईं चोटिल - BJP MP Maneka Gandhi injured after falling on road during UP civic polls
Maneka Gandhi injured: सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) अपने निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर (यूपी) में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान बारिश से बढ़ी फिसलन के कारण सड़क पर गिरने से मामूली रूप से चोटिल (injured) हो गईं। मेनका निकाय चुनावों (civic elections) के दौरान भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए अपने दौरे के पहले दिन सोमवार को घासीगंज वार्ड पहुंचीं।
 
जब वे अपनी कार से उतरकर लोगों से मिलने के लिए आगे बढ़ने लगीं तो बारिश के कारण फैले कीचड़ में पैर फिसलने से वे गिर गईं। हालांकि उनके साथ चल रहे लोगों ने उन्‍हें फौरन उठाया। इस घटना में मेनका को मामूली चोटें भी आई हैं। गौरतलब है कि शहर में सोमवार को तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े थे जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आप प्रतिनिधि पहलवानों का करेंगे समर्थन