• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Ayodhya's gang rape victim will be taken to Lucknow
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (14:31 IST)

बेहतर इलाज के लिए अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता लखनऊ रेफर

योगी ने साधा सपा पर निशाना

बेहतर इलाज के लिए अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता लखनऊ  रेफर - Ayodhya's gang rape victim will be taken to Lucknow
Ayodhya gang rape case: अयोध्या (Ayodhya) में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (gang rape) की शिकार बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को शहर के महिला अस्पताल से लखनऊ (Lucknow) के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) रेफर कर दिया गया। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने बताया कि बलात्कार पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या से लखनऊ ले जाते समय पीड़िता के साथ थे।

 
पुलिस ने 30 जुलाई को 12 साल की एक लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में अयोध्या जिले के भदरसा में बेकरी चलाने वाले मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक मोइद खान और राजू खान ने 2 महीने पहले लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था। चिकित्सा जांच में लड़की के गर्भवती होने की बात सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ था।

 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि मोइद खान समाजवादी पार्टी (सपा) का सदस्य है और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा है। योगी ने पिछले गुरुवार को विधानसभा में कहा था कि यह अयोध्या का मामला है। मोइद खान समाजवादी पार्टी से है और अयोध्या के सांसद की टीम का सदस्य है। उसे 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार में शामिल पाया गया है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

 
अयोध्या जिला प्रशासन ने गत शनिवार को मोइद खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया था। प्रशासन का आरोप है कि यह बेकरी तालाब को पाटकर बनाई गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विक्षिप्त लोगों की मौतों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया पानी की जांच का आदेश