उत्तरप्रदेश के एक आश्रम से जबरन बंधुआ मजदूर बनाए गए 8 बच्चों को छुड़ाया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने यहां शुक्रताल के एक आश्रम में जबरन बंधुआ मजदूर बनाए गए त्रिपुरा और मिजोरम के 8 बच्चों को छुड़ाया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 7 से 10 साल के इन बच्चों को बर्तन मांजने, खाना बनाने और गौड़ीय मठ में ईंटें बिछाने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया जाता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने बताया कि बाल देखभाल हेल्पलाइन की एक टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार शाम आश्रम पर छापा मारा और नाबालिगों को छुड़ाया। हेल्पलाइन की प्रभारी पूनम शर्मा के मुताबिक बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी और उन्हें बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। (भाषा)