UP: कार और टैंपू के बीच टक्कर, दूल्हा दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत
Dehradun-Nainital Highway Accident: बिजनौर जिले में देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार ने एक टैंपू को टक्कर मार दी जिससे 1 नवविवाहित जोड़े सहित 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर धामपुर थाने के निकट शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे कार ने एक टैंपू से आगे निकलने के प्रयास में उसे पीछे से तेज टक्कर मार दी जिससे टैंपू काफी ऊंचा उछलकर बिजली के 1 खंभे से टकरा गया।
ALSO READ: हाथरस में हाईवे पर भीषण दुर्घटना, 15 लोगों की मौत, 13 घायल
पुलिस ने बताया कि धामपुर के तीवडी़ गांव के विसाल (25) और खुशी (22) झारखंड में अपने निकाह के बाद अपने परिवार के अन्य सदस्यों से साथ घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उसने बताया कि मृतकों में नवविवाहित जोड़े के अलावा दूल्हे के पिता खुर्शीद (65), खुर्शीद के साढू मुमताज (45), मुमताज की पत्नी रूबी (32) और बेटी बुशरा (10) शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि ये लोग मुरादाबाद तक ट्रेन से आए थे और वहां से 1 टैंपू के जरिए अपने गांव वापस जा रहे थे। झा ने बताया कि कार सवार सोहेल और अमन बुरी तरह से घायल हो गए हैं और उनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि सभी 7 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या हादसे का कारण घना कोहरा प्रतीत होता है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta