यूपी के गाजीपुर में गिरी बिजली, 4 की मौत
Ghazipur News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगलवार को एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हुए।
बताया जा रहा है कि गाजीपुर नगर के बड़ापुरा निवासी इकराम अंसारी (28) और नूरुद्दीनपुरा निवासी नसीरुद्दीन उर्फ बाबू (55) मंगलवार की शाम स्नान करने के लिए चीतनाथ घाट पर थे। उसी समय गिरी बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
एक अन्य घटना में शादियाबाद थाना क्षेत्र के जौलहटा निवासी सूरज राजभर (10) और जमानिया क्षेत्र के तियरी गांव की रहने वाली दुर्गा देवी (48) की मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि बिहार के 7 जिलों में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 9 व्यक्तियों की मौत हो गई। बांका और बक्सर में 2-2, भागलपुर, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद और जमुई जिले में आकाशीय बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Edited by : Nrapendra Gupta