1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. what is pm uchchatar shiksha scholarship
Written By

आप मानेंगे नहीं! इस सरकारी योजना ने बदली हजारों लोगों की किस्मत, जानिए कैसे?

pm-usp
PM Uchchatar Shiksha Protsahan Scholarship  : देश की केंद्र सरकार आम जनता की आर्थिक उन्नति और सहायता के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। ऐसी ही एक योजना के बारे में आपको बता रहे हैं। इस योजना सरकारी योजना ने हजारों छोड़िए लाखों लोगों की किस्मत को बदल दिया है। इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है।
 
इन योजनाओं को चलाने के पीछे सरकार का असल उद्देश्य रहता है कि सभी लोगों को उसका फायदा मिल पाए। वह वर्ग जो खासकर आर्थिक रूप से कमजोर हो, उन्हें ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार अपनी अधिकतर योजनाओं की रूपरेखा बनाती है। ऐसी ही एक योजना है पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप। इस योजना ने लाखों बच्चों के सपनों को उड़ान दी है। 
 
जानिए क्या है पूरी योजना 
पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के लिए है। यह स्कॉलरशिप 12वीं में मिले नंबरों के आधार पर प्रदान की जाएगी। इसके तहत मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्रों को प्रदान की जाएगी। शिक्षा सहायता योजना के तहत बीड़ी, सिनेमा और गैर-कोयला खदानों में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को हर वर्ष 1,000 से 25,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।
 
कितनी राशि मिलती है स्कॉलरशिप में
पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप के तहत ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को पहले 3  साल सालाना 12000 रुपए मिलते हैं जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को सालाना 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। जो छात्र वोकेशनल कोर्स कर रहे हैं, और वे कोर्स 5  साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है तो उन्हें चौथे और 5वें साल में 20 हजार रुपए मिलेंगे। बीई और बीटेक जैसे टेक्निकल कोर्स करने वालों को ग्रेजुएशन लेवल तक 12000 रुपए और फिर बाद वाले वर्षों में 20 हजार रुपए सालना स्कॉलरशिप मिलेगी।
 
कैसे उठाएं योजना का लाभ
पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए 12वीं कक्षा में 80 फीसदी से अधिक मार्क्स होने चाहिए। साथ ही ग्रेजुएशन/पीजी के रेगुलर कोर्स में एडमिशन लेना होगा। आवेदक छात्र को केंद्र या राज्य सरकार की ओर से दी जा रही किसी अन्य स्कॉलरशिप का लाभार्थी नहीं होना चाहिए। परिवार की सालाना आय 4.5 लाख सालाना से कम होनी चाहिए।

यह योजना नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के जरिए संचालित होती है।स्कॉलरशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर विजिट किया जा सकता है। इसमें हर साल एक लाख से अधिक आवेदन आते हैं और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए राशि सीधे छात्रों के खातों में भेजी जाती है। Edited by : Sudhir Sharma