गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. march 2024 financial rule changes gst rule change fastag kyc deactivation bank holidays in march stock market march business news latest updates
Last Modified: गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (17:08 IST)

Rule Change From 1st March 2024 : FASTag से लेकर GST तक, 1 मार्च से ये 4 बड़े बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

rule chandes march 2023
Rule Change From 1st March 2024 : फरवरी महीने की आज आखिरी तारीख है। अब 1 मार्च से कई नियमों में बदलाव होगा। FASTag, Credit Card, GST के साथ इन नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जिनका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर। जानिए इन नियमों का आपकी जेब पर पड़ेगा कैसे असर- 
फास्टैग (FASTag) को लेकर बड़ा बदलाव 
नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग (FASTag) की केवाईसी (KYC) अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की है। इस तारीख तक फास्टैग की केवाईसी पूरी नहीं होने पर नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया द्वारा इसे डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। ऐसे में अपने फास्टैग की केवाईसी 29 फरवरी तक आप NHAI की बेवसाइट पर जाकर FASTag को अपडेट करवा लें। 
 
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के नियम
देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के नियमों में बदलाव का फैसला किया है। एसबीआई अपने मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के नियम में 15 मार्च से बदलाव करने जा रहा है। बैंक इसकी जानकारी ग्राहकों को ई-मेल के जरिए दे रहा है।
 
 LPG, CNG and PNG के दाम 
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी (LPG), सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में बदलाव होता है। हालांकि पिछले महीने एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। पिछले दिनों कई चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई  है। तो दामों में बढ़ोतरी को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। हालांकि माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार दामों में कोई राहत दे दे। 
GST के नियम भी बदलेंगे
मोदी सरकार ने जीएसटी (GST) के नियमों (GST Rules Changing From 1 March 2024) में बड़ा बदलाव हो रहा है। अब 5 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस करने वाले कारोबारी बिना ई-चालान के ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाएंगे। यह नियम 1 मार्च से लागू कर दिया जाएगा।
 
14 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in March 2024) 
मार्च महीने को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना भी कहा जाता है। बैंक से संबंधित काम आपके पेंडिंग पड़े हैं तो उन्हें तुरंत निपटा लें, क्योंकि मार्च में बैंकों में करीब 14 दिन तक छुट्टियां रहेंगी। हालांकि यह अलग-अलग राज्यों के हिसाब से रहेंगी। जानिए कौनसी हैं वे तारीखें जिनमें बैंक रहेंगे बंद। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। वेबदुनिया न्यूज
ये भी पढ़ें
Maratha Quota Movement : गिरफ्तार करने को लेकर मनोज जरांगे की चेतावनी, बोले- करोड़ों मराठा करेंगे भूख हड़ताल