सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. बड़ी खबर, 1 अप्रैल से पेट्रोल पंपों पर मिलेगा सिर्फ BS-6 ईंधन, भारत ने 3 साल में हासिल की उपलब्धि
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (08:16 IST)

बड़ी खबर, 1 अप्रैल से पंपों पर मिलेगा दुनिया का सबसे साफ पेट्रोल-डीजल

BS6 Fuel | बड़ी खबर, 1 अप्रैल से पेट्रोल पंपों पर मिलेगा सिर्फ BS-6 ईंधन, भारत ने 3 साल में हासिल की उपलब्धि
नई दिल्ली। भारत में 1 अप्रैल से सबसे कम प्रदूषण वाले पेट्रोल और डीजल का उपयोग शुरू हो जाएगा। इस तारीख से देश में सिर्फ यूरो-6 मानक वाले ईंधन का इस्तेमाल होने लगेगा।
 
अभी यूरो-4 मानक वाले पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल होता है। भारत ने सिर्फ 3 साल में यह उपलब्धि हासिल की है। दुनिया की किसी बड़ी अर्थव्यवस्था ने अब तक यह ऐसा नहीं किया है।
भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल होगा, जहां ऐसे पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल होगा। इसमें प्रत्येक 10 लाख पार्ट्स में सल्फर की मौजूदगी सिर्फ 10 पार्ट्स होगी। इससे भारत में गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण में काफी कमी आएगी। देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है।
 
देश में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में करीब 50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि पिछले साल के अंत तक करीब सभी रिफाइनरियों ने बीएस-6 मानक वाले ईंधन का उत्पादन शुरू कर दिया था। अब तेल कंपनियां मौजूदा ईंधन की जगह नए ईंधन का इस्तेमाल शुरू करने की दिशा में पूरी कोशिश कर रही हैं।
 
सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल से बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति शुरू करने को लेकर हमारी तैयारी ठीक चल रही है। करीब सभी रिफाइनरियों ने बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति शुरू कर दी है। यह ईंधन देशभर के ऑइल डिपो में पहुंच चुका है। डिपो से यह ईंधन पेट्रोल पंपों पर पहुंच रहा है।
 
सिंह ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल पंपों पर सिर्फ बीएस-6 मानक वाले ईंधन उपलब्ध होंगे। भारत ने पहले यूरो-3 ईंधन का इस्तेमाल 2010 में शुरू किया था। इसे भारत स्टेज-3 भी कहा जाता है। इसमें सल्फर की मात्रा 350 पीपीएम थी। इसके 7 साल बाद बीएस-4 लागू किया गया था। इसमें सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम थी। बीएस-4 से बीएस-6 तक पहुंचने में सिर्फ 3 साल का समय लगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Voter ID को Aadhaar से जोड़ने को कानून मंत्रालय की हरी झंडी, क्या पड़ेगा असर