सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Voter ID को Aadhaar से जोड़ने को कानून मंत्रालय की हरी झंडी, क्या पड़ेगा असर
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (09:00 IST)

Voter ID को Aadhaar से जोड़ने को कानून मंत्रालय की हरी झंडी, क्या पड़ेगा असर

Voter ID | Voter ID को Aadhaar से जोड़ने को कानून मंत्रालय की हरी झंडी, क्या पड़ेगा असर
नई दिल्ली। मतदाता परिचय पत्र (Voter ID) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जोड़ने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव पर कानून मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। इससे आपको आपको अपने आधार कार्ड को मतदाता परिचय पत्र (Voter ID) से लिंक करवाना होगा। इससे यह फायदा होगा कि फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी। आयोग का मानना है कि आधार कार्ड से वोटर आईडी को जोड़ने से डुप्लीकेट वोटर कार्ड के मामलों में कमी आएगी।
 
आयोग ने मंगलवार को बैठक में पेड न्यूज और चुनावी हलफनामे में गलत सूचना देने को अपराध बनाने का भी प्रस्ताव दिया। कानून मंत्रालय चुनाव प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी में है। इससे मौजूदा तरीका भी बदल जाएगा। इसमें प्रवासी उस क्षेत्र में तब ही वोट कर सकता है, जब वह वहां हो। खबरों के अनुसार पेड न्यूज और गलत चुनावी हलफनामे सहित चुनाव सुधार जैसे मुद्दों पर आयोग की कानून मंत्रालय के साथ बैठक हुई।
 
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा ने कानून मंत्रालय के सचिव जी. नारायण राजू के साथ बैठक में वोटर आईडी कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने पर भी चर्चा की।
 
आयोग ने कानून मंत्रालय को हालिया पत्र में जनप्रतिनिधि एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव दिया था। इसमें वोटर आईडी कार्ड बनवाने और मतदाता सूची में पहले से शामिल लोगों से आधार नंबर मांगने का प्रावधान है।
 
खबरों के अनुसार कानून मंत्रालय ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आयोग से डेटा को मल्टीपल स्तर पर सुरक्षित करने के निर्देश दिए। चुनाव आयोग ने हाल में डेटा लीक को रोकने के लिए जरूरी कदमों की सूची बनाई है।
 
आयोग ने नए वोटरों के लिए मल्टीपल रजिस्ट्रेशन विकल्प देने की भी सिफारिश की है। फिलहाल इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 1 जनवरी है। आयोग कई विकल्प चाहता है ताकि अधिक से अधिक लोग 18 साल की उम्र पूरा होने के बाद कभी भी वोटर कार्ड बनवा सकें।