• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Income tax department warns against fake refund messages
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (13:40 IST)

आयकर विभाग ने चेताया, रिफंड का वादा करने वाले ‘फर्जी’ ई-मेल से रहो सावधान

Income tax department
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को रिफंड का वादा करने वाले ‘फर्जी’ ई-मेल से आगाह किया है।

विभाग ने रविवार को ट्वीट कर करदाताओं को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो। ये संदेश आयकर विभाग की ओर से नहीं भेजे गए हैं।

ताजा आंकड़ों के अनुसार 8-20 अप्रैल के दौरान विभाग ने विभिन्न श्रेणी के करदाताओं को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के 14 लाख रिफंड जारी किए हैं। इनमें व्यक्तिगत, हिंदू अविभाजित परिवार, प्रॉप्राइटर, फर्म, कॉरपोरेट, स्टार्टअप्स और लघु एवं मझोले उपक्रम (एसएमई) श्रेणी के आयकरदाता शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय ने 8 अप्रैल को कहा था कि वह कोविड-19 की वजह प्रभावित लोगों और कंपनियों को राहत के लिए आयकर रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को तेज करेगा। मंत्रालय ने कहा था कि पांच लाख रुपए तक के लंबित रिफंड जारी करने के काम में तेजी लाई जाएगी। इससे 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भोपाल में वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बरसाए कोरोना योद्धाओं पर फूल, भावुक हुए स्वास्थ्यकर्मी