शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Government gives instructions on linking bank accounts with Aadhaar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (18:44 IST)

बैंक खातों को Aadhaar से जोड़ने पर सरकार ने दिया निर्देश

बैंक खातों को Aadhaar से जोड़ने पर सरकार ने दिया निर्देश - Government gives instructions on linking bank accounts with Aadhaar
मुंबई। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों से 31 मार्च 2021 तक सभी खातों को संबंधित ग्राहकों की आधार संख्या से जोड़ने का काम सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है तथा अभी इसे आगे बढ़ाना बाकी है। कई ऐसे खाते हैं, जो अब तक आधार से नहीं जुड़े हैं।
 
भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की 73वीं सालाना आम बैठक के संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रत्येक खाता 31 मार्च, 2021 तक आधार से जुड़ना चाहिए और जहां भी जरूरी तथा लागू हो, पैन से उसे जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित और अन्य रूप से किए जाने वाले भुगतान को हतोत्साहित करना चाहिए।
 
उन्होंने यूपीआई आधारित भुगतान को अपनाने पर भी जोर दिया। वित्तमंत्री ने कहा कि यूपीआई हमारे सभी बैंकों में आम बोलचाल के शब्द होने चाहिए। उन्होंने रूपे कार्ड को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया। सीतारमण ने कहा कि जिसे भी कार्ड की जरूरत है, आप उन्हें केवल रूपे कार्ड ही जारी करें। उन्होंने कहा कि देश बड़े आकार के बैंकों पर जोर दे रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Update : मध्यप्रदेश में चला शिवराज का जादू