सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020
  4. Trump writes letter to Biden before leaving white house
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (11:14 IST)

ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले बाइडन को लिखा पत्र

ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले बाइडन को लिखा पत्र - Trump writes letter to Biden before leaving white house
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले ओवल ऑफिस में उनके लिए बेहद उदार पत्र छोड़ा है। ऐसी परंपरा है कि निवर्तमान राष्ट्रपति ओवल ऑफिस में नए राष्ट्रपति के लिए रिजॉल्यूट डेस्क पर पत्र छोड़ते हैं।
 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के अंत तक कई स्थापित परंपराओं को तोड़ा था, इसलिए बुधवार तक इस पर अनिश्चितता थी की क्या वह राष्ट्रपति कार्यालय में अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन के लिए पत्र छोड़ने की परंपरा को निभाएंगे। ट्रंप ने बाइडन की जीत पर औपचारिक रूप से उन्हें बधाई भी नहीं थी।
 
राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि ट्रंप ने बहुत उदार पत्र लिखा है। चूंकि यह बेहद निजी है इसलिए जब तक मैं उनसे बात नहीं कर लूं तब तक इस बारे में बात नहीं कर सकता। लेकिन यह बहुत उदार है। राष्ट्रपति ने कहा कि वह ट्रंप से बात करने की सोच रहे हैं।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बुधवार को अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बाइडन ओवल ऑफिस में जब पत्र पढ़ रहे थे, उस वक्त वह वहीं थीं। हालांकि साकी ने भी पत्र को बेहद निजी बताते हुए इस संबंध में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, बाइडन इस बारे में आप सभी को बता चुके हैं।
 
साकी ने कहा, 'पत्र में बहुत उदार और भली बातें लिखी गई हैं। पत्र को बिना ट्रंप की सहमति के जारी नहीं करना यह उनके (बाइडन के) विचार को दर्शाता है लेकिन इससे यह संकेत नहीं मिलता कि वह पूर्व राष्ट्रपति को फोन करने वाले हैं।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस विशेष : हम कैसा देश चाहते हैं? 30 काम की बातें