शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. Send threatening emails to vote in favor of Donald Trump
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (12:02 IST)

डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में मतदान करने को लेकर धमकीभरे E-mail भेजे

डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में मतदान करने को लेकर धमकीभरे E-mail भेजे - Send threatening emails to vote in favor of Donald Trump
बोस्टन। अमेरिका के फ्लोरिडा और पेनसिल्वेनिया सहित कम से कम 4 राज्यों के डेमोक्रेटिक मतदाताओं को धमकीभरे ई-मेल आए हैं जिसमें कहा गया है कि अगर वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे तो उन्हें 'देख' लिया जाएगा। माना जा रहा है कि ये ई-मेल घोर दक्षिणपंथी समूह ने भेजे हैं।
मतदाताओं को धमकाने के लिए समूह ने संभवत: राज्य मतदाता पंजीकरण सूची से पते लिए हैं जिसमें मतदाता के पार्टी से संबंध के साथ ई-मेल पते भी दर्ज होते हैं। ई-मेल भेजने वालों ने दावा किया है कि वे जानते हैं कि अमुक मतदाता किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेगा।
 
संघीय अधिकारी लंबे समय से ऐसी आशंका को लेकर चेतावनी दे रहे थे, क्योंकि पंजीकरण सूची प्राप्त करना कठिन नहीं है। धमकीभरे ई-मेल के बाद गृह सुरक्षा के शीर्ष चुनाव अधिकारी क्रिस्टोफर क्रेब्स ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि इन ई-मेल को धमकाने और हमारे चुनाव के प्रति अमेरिकी मतदाताओं के विश्वास को कम करने के लिए भेजा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने की ऑनलाइन दुर्गा पूजा, दिया संदेश...