शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. yogi, gajwa e hind election in UP uttrakhand election, Goa election,
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (13:24 IST)

कयामत तक साकार नहीं होगा 'गजवा-ए-हिंद' का सपना, यूपी वोटिंग के बीच बोले योगी

कयामत तक साकार नहीं होगा 'गजवा-ए-हिंद' का सपना, यूपी वोटिंग के बीच बोले योगी - yogi, gajwa e hind election in UP uttrakhand election, Goa election,
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मतदान के दौरन एक इंटरव्यू में देश में गजवा ए हिंद की बात कही, और कहा कि इसका मकसद रखने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। सीएम योगी ने बंगाल चुनावों में हिंसा को लेकर कहा कि जिस तरह से यूपी में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं, क्या ऐसा बंगाल में संभव है।  
 
इसके अलावा उन्होंने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं। जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है। 
 
UP में पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो यहां दंगे और गुंडागर्दी होती थी। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं? बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार हो रहा था। 
बूथ कैप्चर किए जा रहे थे और केरल में भी ऐसे ही हुआ था और ये लोग जो बंगाल से यहां आकर अराजकता फैलाने की बात कर रहे हैं, इसके प्रति जनता को अलर्ट करने की जरूरत थी कि सावधान जो सम्मान और सुरक्षा मिली है उस पर सेंध लगाने के लिए लोग आ गए हैं।

नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं। मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का ये चुनाव 20 बनाम 80 प्रतिशत है। 80 प्रतिशत वो लोग हैं जो विकास का विरोध करते हैं। अपराध मुक्त राज्य का विरोध करते हैं।
ये भी पढ़ें
Assembly Elections 2022 : यूपी, उत्तराखंड, गोवा में सियासत का संग्राम, मतदान जारी (लाइव अपडेट)