शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. election in UP uttrakhand election, Goa election, up election,
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (11:16 IST)

क्या मैं यूपी में सभी को भगवा धारण करने के आदेश दे दूं : योगी आदित्यनाथ

election in UP uttrakhand election
उत्तर प्रदेश के चुनावों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त बयान आया है। उन्होंने हिजाब विवाद पर अपनी राय जाहिर की है। यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग वाले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर बात करते हुए कहा है कि स्कूल में ड्रेस कोड लागू होनी चाहिए। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या वह प्रदेश में सभी को भगवा पहनने का आदेश दे सकते हैं?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं। क्या मैं उत्तर में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।''

सीएम योगी ने आगे कहा, ''स्कूल का विषय है, स्कूल के अनुशासन का विषय  है। आर्मी में कोई कहेगा कि हम अपने अनुसार चलेंगे, फोर्स में कोई इस प्रकार की बात कहेगा? कहां अनुशासन रह पाएगा। व्यक्तिगत आस्था आपकी अपनी जगह होगी, लेकिन जब संस्थाओं की बात होगी तो हमें संस्था के नियम कानून को हमें मानना होगा।''