शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. uttrakhand election, Goa election, up election, yogi, uttar pradesh,
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (07:33 IST)

आज 3 राज्यों में सियासत का संग्राम, यूपी में वोटिंग शुरू, उत्तराखंड और गोवा में भी आज मतदान

आज 3 राज्यों में सियासत का संग्राम, यूपी में वोटिंग शुरू, उत्तराखंड और गोवा में भी आज मतदान - uttrakhand election, Goa election, up election, yogi, uttar pradesh,
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान आज सोमवार को सुबह 7 बजे शुरू हो गया, शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा।

10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।

दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं, जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था। सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे।

उत्तराखंड: सभी 70 विधानसभा सीट पर वोटिंग आज
उधर उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में होना तय है। हांलांकि, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है। इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है।

गोवा में भी आज मतदान
गोवा विधानसभा की भी सभी 40 सीटों पर 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान है। परंपरागत रूप से द्विध्रुवीय राजनीति वाले राज्य, गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं। मतदान के लिए 11 लाख से ज्यादा लोग पात्र हैं। मतगणना 10 मार्च को होगी।
ये भी पढ़ें
UP Elections: दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, 9 जिलों की 55 सीटों पर हो रहा है मतदान