गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  4. PM Modi meets Radhasoami Beas Dera chief Baba Gurinder Singh
Written By
Last Updated : रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (21:41 IST)

पंजाब चुनाव : राधास्वामी ब्यास डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले PM मोदी

पंजाब चुनाव : राधास्वामी ब्यास डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले PM मोदी - PM Modi meets Radhasoami Beas Dera chief Baba Gurinder Singh
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राधास्वामी ब्यास डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्‍वीट भी किया। ट्‍वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा- आज मुझे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मिलने का सौभाग्य मिला।

आरएसएसबी की समाज सेवा की पहल सराहनीय है। राधा स्वामी संप्रदाय अतीत में भी अपने अनुयायियों से किसी पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने की अपील करने से बचता आया है।

कुछ दिनों पहले गुरिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में ब्यास मुख्यालय से देशभर के राधा स्वामी सत्संग केंद्रों को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि राधा स्वामी संप्रदाय सभी राजनीतिक दलों का सम्मान करता है, क्योंकि हमारे लिए सभी एक समान हैं।
मतदान हर व्यक्ति का निजी अधिकार है। लिहाजा, हम सभी को पूरे समाज की भलाई को ध्यान में रखते हुए विवेक का इस्तेमाल करके अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें
हरीश रावत का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार, कहा- भौकूंगा और काटूंगा भी