कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?
Tamil Nadu Politics News : तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और AIADMK मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK और केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि पलानीस्वामी के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी। शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और तमिलनाडु में EPS के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। शाह ने कहा, सीटों का बंटवारा और सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा, इन दोनों पर बाद में फैसला किया जाएगा।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा कि तमिलनाडु में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और AIADMK यानी अन्नाद्रमुक मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK और केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि पलानीस्वामी के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी।
शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और तमिलनाडु में EPS के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज चेन्नई में गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि AIADMK और भाजपा के नेताओं ने मिलकर यह तय किया है कि अगले साल होने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव AIADMK, भाजपा और सभी दल साथ मिलकर लड़ेंगे। शाह ने कहा, सीटों का बंटवारा और सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा, इन दोनों पर बाद में फैसला किया जाएगा।
कौन हैं AIADMK के एडप्पादी के. पलानीस्वामी : पलानीस्वामी का पूरा नाम एडप्पादी के. पलानीस्वामी है, जिन्हें ईपीएस के नाम से भी जाना जाता है। पलानीस्वामी का जन्म 12 मई 1954 को सेलम जिले से सिलुवमपलयम में हुआ था। उनके पिता का नाम करुप्पा गौंडर और मां का नाम थवलियाम्मल है। कॉलेज के दौरान ही उनका जुड़ाव छात्रसंघ से हो गया था। वर्तमान में पलानीस्वामी तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। इसके अलावा वे AIADMK के जनरल सेक्रेट्री हैं। वहीं साल 2011 से ही पलानीस्वामी एडप्पादी विधानसभा सीट से विधायक भी हैं।
Edited By : Chetan Gour