बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. BJP tried to split AIADMK, alleges Palaniswami
Last Modified: मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (07:43 IST)

पलानीस्वामी का बड़ा आरोप, भाजपा ने अन्नाद्रमुक को तोड़ने की कोशिश की

palaniswamy
Tamilnadu loksabha election : अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनकी पार्टी को विभाजित करने की कोशिश की लेकिन ऐसे प्रयासों का सफलतापूर्वक मुकाबला किया गया है।
उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक की पूर्व सहयोगी भाजपा फूट डालो और राज करो के तहत अन्नाद्रमुक के खिलाफ झूठा प्रचार करने में शामिल थी।
 
पलानीस्वामी ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के सदस्यों को लिखे पत्र में कहा कि अन्नाद्रमुक ने 1972 में अपनी स्थापना के बाद से कई चुनौतियों को पार किया है।
 
उन्होंने पार्टी से निष्कासित नेता ओ. पनीरसेल्वम और उनके समर्थकों का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा कि अन्नाद्रमुक नामक खेत में अवांछित खरपतवार को हटा दिया गया है और हम फसल के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि पन्नीरसेल्वम और उनके कुछ सहयोगियों को 2023 में एआईएडीएमके की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, जनरल काउंसिल की बैठक में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
 
पनीरसेल्वम तमिलनाडु की रामनाथपुरम संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से ओ. पन्नीरसेल्वम नाम के 4 अन्य लोगों ने भी नामांकन भरा है। रामनाथपुरम में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने भरी हुंकार, बताया NDA क्यों होगा इस बार 400 पार?