पथराव की घटना को लेकर नाटक कर रहे हैं जगन मोहन : चंद्रबाबू नायडू
N Chandrababu Naidu's statement regarding stone pelting incident : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी (युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी) के शीर्ष नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी उन पर हुए पथराव को लेकर बड़ा नाटक कर रहे हैं।
विजयवाड़ा के सिंह नगर में विवेकानंद स्कूल सेंटर के समीप शनिवार की रात को मुख्यमंत्री पर अज्ञात हमलावरों ने एक पत्थर फेंका था, जो जगन के माथे पर बाईं ओर लगा था। जगन चुनाव प्रचार के लिए विजयवाड़ा में थे। नायडू ने विजयनगरम जिले के राजम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पथराव के नाम पर जगन एक बड़ा नाटक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अपने द्वारा किए गए अपराध के लिए दूसरों को दोषी ठहराने में माहिर हैं।
उन्होंने जगन मोहन रेड्डी पर उत्तरी आंध्र क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं को पूरी तरह से कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि तेदेपा सरकार ने ऐसी परियोजनाओं पर 1,600 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जबकि वर्तमान वाईएसआरसीपी शासन ने पिछले पांच साल में केवल 594 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जगन मोहन रेड्डी झूठ बोलते हैं और अपराध करते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour