गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Yogi Adityanath in Kairana
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 नवंबर 2021 (15:37 IST)

कैराना में सीएम योगी बोले- किसी माफिया की हैसियत नहीं, सिर उठाकर सड़क पर चल सके

कैराना में सीएम योगी बोले- किसी माफिया की हैसियत नहीं, सिर उठाकर सड़क पर चल सके - Yogi Adityanath in Kairana
कैराना। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैराना में कहा कि किसी माफिया की हैसियत नहीं, सिर उठाकर सड़क पर चल सके। किसी ने दुःसाहस किया तो गोली उसकी छाती पर लगी।
 
कैराना पहुंचने के बाद योगी ने सबसे पहले 'घर वापसी' करने वाले परिवारों से ही मुलाकात की। योगी ने आज यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
 
उन्होंने कहा कि कैराना में पूर्ववर्ती सरकार में हिंसा के शिकार हुए परिवार अब वापस आ रहे हैं। यह लोग अपने पूर्वजों की भूमि पर रहें, यहां की विरासत को संरक्षण देने और व्यापारिक व औद्योगिक माहौल को बढ़ाने हेतु यूपी सरकार हर संभव सहयोग करेगी। अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति निरंतर जारी रहेगी।
 
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि याद करिए 2017 में मैं शामली आया था। तब कैराना के बारे में कहा था, यहां सुरक्षा का बेहतर वातावरण देंगे। सत्ता में आते ही हमने जीरो टॉलरेंस के साथ काम शुरू किया। अपराधी स्वयं पलायन को मजबूर हो गए। 
 
ये भी पढ़ें
UP Assembly Elections 2021: बसपा ने लगाया बीजेपी पर युवकों को गुमराह करने का आरोप, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल