गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Voting for the 6th phase of assembly elections in Uttar Pradesh today
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 मार्च 2022 (09:41 IST)

UP Election 2022: 6ठे चरण का मतदान आज, मोदी ने की लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील

UP Election 2022: 6ठे चरण का मतदान आज, मोदी ने  की लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील - Voting for the 6th phase of assembly elections in Uttar Pradesh today
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के 6ठे चरण के तहत राज्य के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जारी मतदान के बीच प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया।
 
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि 'उत्तरप्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने 6ठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!'

 
6ठे चरण के तहत मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा। इस चरण में योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर सदर), राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है।
ये भी पढ़ें
यूपी में छठे चरण का मतदान, दोपहर 1 बजे तक 36.33 प्रतिशत वोटिंग (Live Updates)