शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Those who attacked Asaduddin Owaisi's car were exposed, accused arrested
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (00:34 IST)

ओवैसी की गाड़ी पर हमला करने वालों का CCTV फुटेज से खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ओवैसी की गाड़ी पर हमला करने वालों का CCTV फुटेज से खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Those who attacked Asaduddin Owaisi's car were exposed, accused arrested
मेरठ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनके काफिले पर गुरुवार शाम को फायरिंग करने का दावा किया। ओवैसी ने आरोप लगाया कि मैं मेरठ जिले के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। इस दौरान छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं।

खबरों के अनुसार, ओवैसी ने कहा, सबको पता था कि हम मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। हर कोई जानता है कि टोल प्लाजा के पास गाड़ी धीमी हो जाती है और इसी दौरान हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। वे 3-4 लोग थे। जब हमलावरों ने गोलीबारी की तो हमारे ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत गाड़ी भगा ली।

ओवैसी ने कहा, अब जब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी पहचान में आ गए हैं और गिरफ्तार हो गए हैं तो मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। उन्‍होंने कहा, हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए। इन लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। इन्होंने मेरी जान लेने की कोशिश की है।

गौरतल‍ब है कि इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया तो दूसरे ने गाजियाबाद थाने में खुद सरेंडर कर दिया। हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने बताया कि एक व्यक्ति जो सीसीटीवी के आधार पर चिंहित हुआ है तत्परता से हमने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें
चुनाव से पहले चन्नी को बड़ा झटका, ED ने रिश्तेदार को किया गिरफ्तार