रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaduddin Owaisi asked this question to the Prime Minister Modi regarding the new law
Last Updated : रविवार, 19 दिसंबर 2021 (00:28 IST)

Modi सरकार पर भड़के Owaisi, बोले-'18 साल की उम्र में PM चुन सकते हैं तो पार्टनर क्यों नहीं'

Modi सरकार पर भड़के Owaisi, बोले-'18 साल की उम्र में PM चुन सकते हैं तो पार्टनर क्यों नहीं' - Asaduddin Owaisi asked this question to the Prime Minister Modi regarding the new law
मेरठ। एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मेरठ में शोषित-वंचित सम्मेलन में गरजते हुए कहा कि मोदी सरकार नया कानून ला रही है, जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र को 21 साल किया जाएगा। ओवैसी बोले कि जब वोट देने का हक, किसी के साथ फिजिकल रिलेशनशिप रखने का हक और संविधान से जुड़े बाकी सभी अधिकार लड़कियों को 18 साल की उम्र में हासिल हैं, तो वह इस उम्र में अपना जीवनसाथी आखिर क्यों नहीं चुन सकती है।

मोदी को शादी जैसे इंस्टीट्यूशन से घबराहट क्यों है? जब 18 साल में लड़की वोट दे सकती है तो शादी क्यों नहीं कर सकती? ओवैसी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब सबके अंकल बन रहे हैं, अंकल को हर बात पर टोकने की आदत हो जाती है।

ओवैसी ने जनसभा में कहा, हर जाति और बिरादरी ने अपने समाज के लिए कुछ न कुछ हासिल किया है, लेकिन मुस्लिमों ने इतनी बड़ी तादाद में होने के बाद भी कुछ हासिल नहीं किया। आज मुसलमानों को अपनी सियासी ताकत बताने की जरूरत है। यदि आप चाहते हैं कि यूपी में आपको अपना हिस्सा मिले, तो याद रखें कि इसके लिए आपको कुछ करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने दलितों और जाटवों ने मायावती को अपना नेता बनाया, यादवों ने अखिलेश को नेता बनाया। चौधरी चरण सिंह से लेकर जयंत चौधरी कहते हैं कि जाट हमारे साथ हैं। कुर्मियों ने अपने नेताओं को पैदा किया, यूपी के CM योगी जरूर हैं, लेकिन ठाकुर उनको अपना नेता मानते हैं। मुसलमानों का कोई अपना नेता आज तक नहीं है। इस बात को मुसलमानों अच्छी छरह समझ जाओ कि जब तक तुम अपने नेता को पैदा नहीं करोगो, तुम्हारा उद्धार नहीं होने वाला।
ओवैसी ने लखीमपुर कांड पर बोलते हुए कहा, भाजपा सरकार के मंत्री टेनी के घर में एक साजिश रची गई। उनके बेटे ने अपनी गाड़ी से 4 किसानों को रौंद दिया, मगर मोदी टेनी को अपनी कैबिनेट से नहीं हटाते। अगर हटाया, तो यूपी के ब्राह्मण समाज के लोग नाराज हो जाएंगे। ओवैसी ने मेरठ में 34 साल पहले हुए हाशिमपुरा कांड को याद करते हुए कहा कि 70 मुसलमानों को गोली मारकर मलियाना में शहीद कर दिया गया था, लेकिन बलवे में जिन पर मुकदमा हुआ, वह मुकदमा आज तक खत्म नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि सबसे कम ग्रेजुएट, सबसे ज्यादा ड्रॉपआउट मुसलमान हैं। हमने जनसंघ को हराया। कांग्रेस से नाराज हुए, तो बसपा और सपा का साथ दिया। किसी ने आज तक नहीं कहा कि मेरठ से मुसलमान को MP, MLA बनाओ।

ओवैसी बोले, प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे पर सबको फायदा होगा, मैं कहता हूं कि मोदी जी मेरठ की ट्रैफिक की प्रॉब्‍लम हल नहीं हो सकी है, तो गंगा एक्सप्रेस-वे से मेरठ को क्या लाभ होगा। जो मोदी के भक्त हैं मेरी बात उनके दिमाग में पहुंच जाए तो दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे।

मेरठ में ओवैसी की रैली में जेल में बंद अतीक अहमद की पत्नी और बेटा अली अहमद भी पहुंचे थे, अतीक की पत्नी ने जेल से लिखा अतीक का पत्र पढ़कर सुनाया। ओवैसी के तेवर मेरठ के वोट बैंक में कितनी सेंध लगा पाते हैं, ये तो भविष्य के गर्त में छिपा है।