राजा भैया होंगे कुंडा विधानसभा से प्रत्याशी, जनसत्ता दल ने जारी की 11 प्रत्याशियों की सूची
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहली सूची प्रत्याशियों की रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल की ओर से जारी की गई है। इस सूची में 11 विधानसभा से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है और इस सूची में खुद रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का भी नाम है।
जनसत्ता दल की ओर से जारी पहली लिस्ट के मुताबिक राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधानसभा प्रत्याशी होंगे तो वहीं विनोद सरोज बाबागंज सीट से, डॉ. सुधीर राय सोरांव सीट से चुनाव लड़ेंगे। गौरा विधानसभा सीट से श्याम नारायण वर्मा, कैसरगंज सीट से हजरतदीन अंसारी, माधौगढ़ से बृजेश सिंह राजावत, बिल्सी सीट से शैलेन्द्र मिश्र, इसके अलावा फाफामऊ सीट से लक्ष्मी नारायण जायसवाल, उरई सीट से विजय चौधरी अहिरवार, रॉबर्टगंज से वीरेंद्र मौर्य और जलेसरगंज विधानसभा सीट से धीरज धोबी को टिकट दिया गया है।
आपको बताते चलें कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जनसत्ता दल के गठन के बाद से लगातार पार्टी को मजबूत करने के लिए हर जिले में मजबूती के साथ नुक्कड़ सभा की और यात्रा निकाली थी और उन्होंने इस दौरान साफ कर दिया था कि उत्तरप्रदेश की 100 सीटों पर वे अपने प्रत्याशी उतार सकते हैं जिसके चलते हीजनसत्ता दल की ओर से 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।