शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. election commission restores number of star campaigners
Written By
Last Modified: रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (20:12 IST)

यूपी में तेज होगा चुनाव प्रचार, अब 40 स्टार प्रचारक उतार सकेंगी पार्टियां

यूपी में तेज होगा चुनाव प्रचार, अब 40 स्टार प्रचारक उतार सकेंगी पार्टियां - election commission restores number of star campaigners
नई दिल्ली। कोविड-19 मामलों में कमी का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को स्टार प्रचारकों की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। अब मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियां अधिकतम 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार सकती हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, अन्य पार्टियां जो पंजीकृत हैं, लेकिन मान्यता प्राप्त नहीं हैं, अब 20 स्टार प्रचारकों को प्रचार के लिए उतार सकती हैं। चुनाव आयोग के इस फैसले से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार तेजी पकड़ेगा।
 
आयोग ने अक्टूबर 2020 में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तर के दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 40 से घटाकर 30 कर दी थी। 
 
आयोग ने राजनीतिक दलों को लिखे एक पत्र में कहा कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों और नए मामलों की संख्या घट रही है और केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। चुनाव आयोग ने उचित विचार-विमर्श के बाद स्टार प्रचारकों की संख्या की अधिकतम सीमा बहाल करने का निर्णय लिया है।
 
पत्र में कहा गया है कि अब मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या की अधिकतम सीमा 40 होगी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अलावा अन्य के लिए यह 20 होगी।
 
इसमें कहा गया है कि मणिपुर विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों, उत्तर प्रदेश चुनाव के चरण 5, 6 और 7 और असम में माजुली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अतिरिक्त स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग या संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 23 फरवरी की शाम पांच बजे तक सौंपी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
प्रियंका की चेतावनी, धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं से रहें सावधान