मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Controversial statement of Samajwadi Party candidate Rafiq Ansari in Meerut
Last Updated : बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (23:02 IST)

मेरठ सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी के बिगड़े बोल, भाजपा सरकार में हिंदूगर्दी का बोलबाला, मुसलमानों को दबाया

मेरठ सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी के बिगड़े बोल, भाजपा सरकार में हिंदूगर्दी का बोलबाला, मुसलमानों को दबाया - Controversial statement of Samajwadi Party candidate Rafiq Ansari in Meerut
मेरठ शहर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कमल दत्त सब उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस के रंजन शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कमल की कब्र खोदने और मिट्टी डालने का बयान दिया था। वहीं अब सपा शहर सीट से प्रत्याशी व विधायक रफीक अंसारी ने भाजपा पर हिंदूगर्दी का आरोप लगाया है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि  पिछले 5 सालों से हिंदू ने गर्दी मचाई हुई है।

उन्होंने कहा, मेरठ का मुसलमान कभी किसी से डरा नहीं है। योगी सरकार ने पांच साल के अंदर मुसलमानों की आवाज को दबाने का काम किया है। रफीक ने कहा, सपा गठबंधन को वोट देकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस वायरल वीडियो पर भाजपा उम्मीदवार कमल दत्त का कहना है कि हिंदू एक पद्धति है, धर्म सनातन है। पद्धति को कोई भी अपना सकता है। हिंदू शब्द का मतलब है सबको एक सामान देखना, न्याय करना, एक सामाजिक ताने-बाने में पिरोना।

रफीक से पूछो, पिछले पांच सालों में क्या काम किया है, सिर्फ छत पर कबूतर उड़ाए हैं। ये ऐसा करके वोट पाना चाहते हैं, लेकिन मैं हिंदू-मुसलमान दोनों के लिए हर समय मौजूद रहा हूं। मुस्लिम वर्ग मेरे साथ है, जिससे ये बौखला रहे हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं, लेकिन इनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है।

रफीक अंसारी कहते हैं कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में मुस्लिम को डराया-धमकाया ही है। मॉब लिंचिंग के नाम पर मुसलमान मारे गए हैं, सबको मालूम है ये सब। ये सब दुष्प्रचार विरोधी लोगों का है, वीडियो को तोड़मरोड़कर पेश किया गया है। मुझे हिंदू-मुसलमान का भरपूर प्यार मिल रहा है, वोटों का ध्रुवीकरण नहीं है, बल्कि हिंदू-मुसलमान के बिना मैं चुनाव जीतना नहीं चाहता।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आचार संहिता का मामला दर्ज किया है। इस भड़काऊ भाषण को लेकर चारों तरफ सपा के नेताओं की किरकिरी हो रही है। वहीं इस भाषण की क्लिप चुनाव आयोग को भेजी जा रही है।
ये भी पढ़ें
मुस्लिमों से वोट पाने के लिए भाजपा विधायक के पति ने किया बारात घर बनाने का वादा