मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Akhilesh Yadav released manifesto
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (19:05 IST)

UP Election: सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, 'समाजवादी वचन पत्र' में कीं कई लुभावनी घोषणाएं

UP Election: सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, 'समाजवादी वचन पत्र' में कीं कई लुभावनी घोषणाएं - Akhilesh Yadav released manifesto
लखनऊ। भाजपा के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी मंगलवार को उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'समाजवादी वचन पत्र' के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।
 
अखिलेश ने इस मौके पर कहा कि मुझे याद है कि वर्ष 2012 में सपा ने जब अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया था तो उसे पूरी तरह लागू किया गया था। कई ऐसी चीजें जो घोषणा पत्र में शामिल नहीं थीं, उन्हें भी सपा सरकार ने पूरा करके दिखाया था। आने वाले समय में उत्तरप्रदेश को खुशहाली, विकास और तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए सपा ने अपना घोषणा पत्र बनाया है।

 
घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादों का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जाएगा और गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए अगर किसान कोष बनाने की जरूरत होगी तो बनाया जाएगा। सभी किसानों को 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा। ऋण मुक्ति कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।

 
उन्होंने कहा कि सभी लघु एवं सीमांत किसानों, जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है, को दो बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त दिया जाएगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की मदद दी जाएगी और उनकी याद में किसान स्मारक भी बनाया जाएगा।
 
अखिलेश ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले सभी परिवारों को प्रतिवर्ष दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे और सभी दोपहिया वाहन मालिकों को प्रतिमाह 1 लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रतिमाह 3 लीटर पेट्रोल तथा 6 किलोग्राम सीएनजी मुफ्त प्रदान की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनने पर मनरेगा की तर्ज पर 'अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट' बनाया जाएगा तथा सपा सरकार आईटी क्षेत्र की समीक्षा कर उसे पुनर्जीवित करेगी ताकि 22 लाख लोगों को रोजगार दिया जा सके।

 
अखिलेश ने महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए वादे का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और इस व्यवस्था के तहत सभी वर्गों-सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वूमेन पॉवर लाइन 1090 को दोबारा मजबूत किया जाएगा तथा इसमें ई-मेल और व्हॉट्सएप के जरिए मुकदमा दर्ज करने की व्यवस्था की जाएगी।
 
सपा प्रमुख ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा को केजी से लेकर परास्नातक तक मुफ्त किया जाएगा और कन्या विद्या धन योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा जिसके तहत 12वीं पास करने के बाद लड़कियों को 36 हजार रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाएगा जिसके तहत वृद्ध तथा जरूरतमंद एवं गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाली महिलाओं को प्रतिवर्ष 18,000 रुपए पेंशन दी जाएगी तथा इस योजना का लाभ 1 करोड़ गरीब परिवारों तक पहुंचेगा।
 
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे, जहां गरीब श्रमिकों, राजगीरों और बेघर लोगों को सब्सिडी दर पर राशन और अन्य जरूरत की चीजें मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि इन कैंटीन में 10 रुपए में समाजवादी थाली की व्यवस्था की जाएगी तथा इस योजना का लक्ष्य प्रदेश से भूख की समस्या को मिटाना है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर प्रदेश में डॉयल 1890 मजदूर पॉवर लाइन की स्थापना की जाएगी जो राज्य के बाहर एवं भीतर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं का निदान करेगी। अखिलेश ने कहा कि कारीगर एवं श्रमिक पेंशन 18 हजार रुपए सालाना की दर से बुनकरों, जरदोजी कारीगरों, बढ़ई, कुम्हार, नाविक, मोची, दर्जी एवं अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मदद की जाएगी।
 
अखिलेश ने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी गांवों एवं कस्बों में एक साल के अंदर सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था की जाएगी तथा स्वचालित प्रतिक्रिया के लिए इन्हें डायल 112 से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार सभी थानों और तहसीलों को भ्रष्टाचार मुक्त करेगी और इसके अलावा वह महिलाओं, अल्पसंख्यकों एवं दलितों के प्रति संगठित 'घृणा अपराध' को रोकने के लिए 'कतई बर्दाश्त नहीं' की नीति के तहत काम करेगी।
 
सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा और हर जिले में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे तथा विश्वविद्यालयों की सीट संख्या को दोगुना किया जाएगा और राज्य में 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर कैशलेस स्वास्थ्य सर्विस द्वारा सभी गरीब नागरिकों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और स्वास्थ्य क्षेत्र के मौजूदा बजट की समीक्षा कर इसे वर्तमान से 3 गुना ज्यादा किया जाएगा। सपा प्रमुख ने कहा कि यह राज्य के बजट का लगभग 10 फ़ीसदी होगा और इसकी मदद से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर किया जाएगा।

 
अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में 'स्टेट माइक्रोफाइनेंस बैंक' की स्थापना की जाएगी ताकि लघु उद्यमियों, कलाकारों और शिल्पकारों को आसान एवं बिना गारंटी के कर्ज दिया जा सके। उन्होंने कहा कि 'सेंट्रल फैसिलिटेशन सेंटर' के माध्यम से उत्तरप्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में पारंपरिक एमएसएमई क्लस्टर की स्थापना की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि 'फ्लैट रेट' बिजली आपूर्ति और कॉमर्स युक्त मार्केटिंग सपोर्ट सिस्टम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा कारीगर बाजार की स्थापना की जाएगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने तय किया है कि सभी मौजूदा एवं नए उद्योगों के लिए एकल छत प्रणाली स्थापित की जाएगी।
ये भी पढ़ें
94 साल की उम्र में 13वीं बार चुनाव, बादल ने रचे हैं सियासत में कई कीर्तिमान