शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Uttar Pradesh Assembly elections 20
Written By
Last Modified: रविवार, 15 जनवरी 2017 (22:39 IST)

निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही के चलते 24 कर्मी हुए निलंबित!

निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही के चलते 24 कर्मी हुए निलंबित! - Uttar Pradesh Assembly elections 20
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं जिसके मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों की विधानसभा निर्वाचन में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात भी वे कर्मचारी लगातार अनुपस्थित चल रहे थे जिसके चलते जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ऐसे कर्मचारियों, जो कि विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए थे लेकिन वे अनुपस्थित थे, को निलंबित कर दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन हेतु ड्यूटी पर लगाने के पश्चात अभी तक मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय विकास भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज न करने वाले ग्राम विकास अधिकारी, सींचपाल व सफाईकर्मियों सहित 24 कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
 
उक्त कर्मी निलंबन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष अपनी दैनिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे तब उन्हें नियमानुसार वर्तमान वेतन का आधा वेतन देय होगा और परियोजना अधिकारी डूडा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। आगामी 2 दिन के अंदर उक्त दोषियों को आरोप पत्र देकर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान के हैरात में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन