रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2024-25
  3. बजट न्यूज़ 2024
  4. It is estimated that out of every Rs 1, 63 paise will come to the government treasury from tax
Last Modified: बुधवार, 24 जुलाई 2024 (20:17 IST)

सरकार के खजाने में हर 1 रुपए में 63 पैसे कर से आने का अनुमान

निर्मला सीतारमण का बजट 2024, रुपया आया कहां से, रुपया जाएगा कहां

Nirmala Sitaraman
Nirmala Sitharaman Budget 2024: आम बजट 2024-25 के दस्तावेजों के अनुसार सरकारी खजाने में आने वाले हर एक रुपए में सबसे बड़ा हिस्सा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों का है। बजट दस्तावेजों में कहा गया है कि प्रत्येक एक रुपए में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से 63 पैसे, उधार और अन्य देनदारियों से 27 पैसे, विनिवेश जैसे गैर-कर राजस्व से 9 पैसे और गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों 1 पैसा आएगा।
 
कुल मिलाकर 36 पैसे प्रत्यक्ष करों से आएंगे, जिसमें कॉरपोरेट कर और व्यक्तिगत आयकर शामिल हैं। बजट के मुताबिक, आयकर से 19 पैसे मिलेंगे, जबकि कॉरपोरेट कर से सरकार के खाते में 17 पैसे आएंगे। अप्रत्यक्ष करों में माल और सेवा कर (GST) सरकार को मिलने वाले प्रत्येक एक रुपए में अधिकतम 18 पैसे का योगदान देगा। इसके अलावा, सरकार उत्पाद शुल्क से 5 पैसे और सीमा शुल्क से चार पैसे कमाने की उम्मीद कर रही है।
Buget 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2024-25 पेश किया। इसके अनुसार उधार और अन्य देनदारियों से 27 पैसे प्रति रुपए जुटाए जाएंगे। सरकार के खर्च की बात करें तो प्रत्येक रुपए में ब्याज भुगतान पर 19 पैसे और करों तथा शुल्कों में राज्यों के हिस्से के लिए 21 पैसे जाएंगे।
 
रक्षा के लिए आवंटन 8 पैसे प्रति रुपया है। केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं पर व्यय प्रत्येक रुपए में 16 पैसे होगा, जबकि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए आवंटन 8 पैसे है। सब्सिडी और पेंशन पर क्रमशः 6 पैसे और 4 पैसे खर्च होंगे। वित्त आयोग और अन्य हस्तांतरण पर व्यय 9 पैसे तय किया गया है।
ये भी पढ़ें
इमरान खान का पोलीग्राफ जांच कराने से इनकार