शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2023-24
  3. बजट न्यूज़ 2023
  4. Union Budget 2023: What is per capita income
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (23:54 IST)

Union Budget 2023: क्‍या है प्रति व्यक्ति आय, जानिए वित्‍तमंत्री के बयान का मिडिल क्‍लास के लिए क्‍या है मतलब?

वित्‍तमंत्री ने कहा, प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से भी अधिक, बढ़कर हुई 1.97 लाख रुपए

Union Budget 2023: क्‍या है प्रति व्यक्ति आय, जानिए वित्‍तमंत्री के बयान का मिडिल क्‍लास के लिए क्‍या है मतलब? - Union Budget 2023: What is per capita income
नई दिल्‍ली, बुधवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए वित्त मंत्री सीतारमण के बजट में प्रति व्यक्ति आय को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा है कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से ज्‍यादा हो गई है। प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.97 लाख रुपए हो गई है।

बता दें कि यह मोदी सरकार का साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट है। वित्त मंत्री की कई घोषणाओं के बीच उन्होंने प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) को लेकर घोषणा की है। आखिर क्‍या है वित्‍तमंत्री के इस बयान का मतलब।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से ज्‍यादा बढ़कर 1.97 लाख रुपए हो गई है। इन 9 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दुनिया में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ा है। बता दें कि प्रति व्यक्ति आय को आम बोलचाल में औसत आय (Average Income) भी कहा जाता है।
आखिर क्‍या होती है प्रति व्‍यक्‍ति आय?
किसी देश या राज्य के नागरिकों द्वारा कमाई गई कुल आय को उसकी जनसंख्या से विभाजित करते हैं तो वह प्रति व्यक्ति आय होती है। मतलब इससे किसी भी देश या राज्य को लोगों की आय की स्थिति क्या है यह पता चलता है। अब समझते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा का क्‍या अर्थ है। निर्मला सीतारमण के बयान का मतलब है कि भारत में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है। उनका कहना है कि इन दिनों लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है।
क्‍या मिडिल क्‍लास का क्‍लास बढ़ा?
कुल मिलाकर निर्मला सीतारमण के कहने का मतलब है कि देश आर्थिक मोर्चे पर मजबूत हुआ है। वहीं मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास की भी आर्थिक स्थिति ठीक हुई है। मतलब आने वाले दिनों में देश के नागरिक अपने खर्च के दायरे को बढ़ा सकते हैं। वे ज्‍यादा खर्च करेंगे, या ज्‍यादा चीजों पर खर्च कर सकते हैं। 
edited by navin rangiyal