• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. Budget impact on share market
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (13:35 IST)

बजट से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में जबर्दस्त तेजी

Budget 2021
मुंबई। वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के उपायों से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई और 1700 अंक से अधिक चढ़ गया।
 
बाजार में सुबह से ही तेजी थी। बजट से पहले ही सेंसेक्स 500 अंक चढ़ चुका था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे-जैसे बजट भाषण पढ़ती गईं शेयर बाजार की तेजी बढ़ती गई। जब उन्होंने घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लोहा और इस्पात समेत कई प्रकार के कच्चे माल के आयात पर सीमा शुल्क घटाने और तैयार सामान पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा की शेयर बाजार एकदम से उछल गया।
 
सेंसेक्स 1,728.94 अंक उछलकर 48,004.71 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 468.95 अंक की बढ़त के साथ 14,113.55 अंक तक चढ़ा। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में हालांकि कम तेजी रही।
 
खबर लिखे जाते समय बैंकिंग समूह का सूचकांक 6 प्रतिशत और वित्त का 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा। स्वास्थ्य को छोड़ अन्य सभी क्षेत्रों में भी तेजी रही।
ये भी पढ़ें
क्‍या ‘स्‍पेंसर’ में नजर आएगी प्र‍िंसेस डायना की ‘जिंदगी और मौत’ की कहानी?