• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. Budget 2020 : Why Nirmala Sitharaman did not read full budget speech
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (17:20 IST)

निर्मला सीतारमण के गले में तकलीफ, नहीं पढ़ सकीं पूरा बजट भाषण

निर्मला सीतारमण के गले में तकलीफ, नहीं पढ़ सकीं पूरा बजट भाषण - Budget 2020 : Why Nirmala Sitharaman did not read full budget speech
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अस्वस्थ्य होने के कारण शनिवार को लोकसभा में बजट भाषण के कुछ पन्ने नहीं पढ़ सकीं। उन्होंने आज वित्त वर्ष 2020-21 का बजट भाषण दो घंटे 39 मिनट तक पढ़ा।
 
बजट भाषण पढ़ते समय तक उनकी तबियत कुछ खराब हुई तब उन्होंने तीन बार पानी पिया। हालांकि इससे कुछ फायदा नहीं हुआ। तब सदन में विपक्ष के सदस्यों ने उनसे बजट दस्तावेज सभापटल पर रखने का आग्रह किया। इस पर सीतारमण ने कहा कि सिर्फ दो पन्ने बचे हैं। वित्त मंत्री ने दोबारा बजट पढ़ने का प्रयास किया लेकिन वे ठीक से नहीं पढ़ पा रही थीं।
 
सदन में पास ही बैठे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कुछ कहा। इसके बाद गडकरी ने टॉफी निकाल कर सीतारमण को दी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें बजट भाषण पढ़ने में परेशानी होने पर कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने बजट दस्तावेज सभा पटल पर रखने का आग्रह किया।
 
इसके बाद वित्त मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से बजट भाषण सभा पटल पर रख दिया। बाद में वित्त मंत्री सीतारमण राज्यसभा गईं और बजट से जुड़े कागजात सदन की पटल पर रखे।