गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. Budget 2020 : Nirmala Sitharaman breaks record, delivers longest Budget speech
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (13:54 IST)

Budget 2020 : निर्मला सीतारमण ने दिया सबसे लंबा बजट भाषण, 2 घंटे 40 मिनट तक लगातार बोलीं देश की पहली महिला वित्तमंत्री

Budget 2020 : निर्मला सीतारमण ने दिया सबसे लंबा बजट भाषण, 2 घंटे 40 मिनट तक लगातार बोलीं देश की पहली महिला वित्तमंत्री - Budget 2020 : Nirmala Sitharaman breaks record, delivers longest Budget speech
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया। वे इंदिरा गांधी के बाद लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री हैं। इससे पहले सबसे ज्‍यादा देर तक बजट भाषण का रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था। उन्होंने 2003 में अपना बजट पेश करने के लिए 2 घंटे 13 मिनट का समय लिया था।
 
सबसे ज्यादा शब्द के मामले में अरुण जेटली तीसरे नंबर पर हैं। उनका 2017 में बजट भाषण 18,604 शब्दों का था। 2015 में जेटली का बजट भाषण 18,122 शब्दों, 2018 में 17,991 और 2014 में 16,528 शब्दों का था।
 
वहीं 1977 में हिरूभाई एम पटेल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण दिया था। मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया है। उनके बाद पी चिदंबरम हैं, जिन्होंने 9 बार बजट पेश किए हैं।
ये भी पढ़ें
Budget 2020-21 highlights: नरेन्द्र मोदी सरकार का आम बजट, मुख्‍य बिन्दु...