मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. budget 2020 ayushman bharat to be expanded health sector allocated rs 69000 crore
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (12:00 IST)

69000 करोड़ के खर्च से स्वस्थ बनेगा भारत, जानिए बजट में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला खास

69000 करोड़ के खर्च से स्वस्थ बनेगा भारत, जानिए बजट में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला खास - budget 2020 ayushman bharat to be expanded health sector allocated rs 69000 crore
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में स्वास्थ्य सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 69 हजार करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई। वित्तमंत्री ने कहा कि फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एक्शन ले रही है।

आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी। इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी। इसमें दो फेज़ में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा।
 
मेडिकल डिवाइस पर जो भी टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा। ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’।

सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। पीएम जनआरोग्य योजना से 29 हजार अस्पताल जुड़े। स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12300 करोड़ का आवंटन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सीतारमण की पीली साड़ी ने खींचा सोशल मीडिया का ध्यान, लाल रंग के बस्ते में आम बजट