शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. Arun Jaitley Nirmala Sitharaman union budget 2020
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (11:27 IST)

दशक का पहला बजट, निर्मला सीतारमण ने इस तरह किया अरुण जेटली को याद

दशक का पहला बजट, निर्मला सीतारमण ने इस तरह किया अरुण जेटली को याद - Arun Jaitley Nirmala Sitharaman union budget 2020
नई दिल्ली। budget 2020 के भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय अरुण जेटली को जीएसटी का शिल्पकार बताया।
 
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि मैं अरुण जेटलीजी को श्रद्धांजलि देती हूं। देश के लोगों की सेवा के लिए हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स कानून लागू करने का फैसला लिया।
जीएसटी का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में इसने 1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। जीएसटी काउंसिल की ओर से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है।
 
सीतारमण ने कहा कि एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार के द्वारा भेजा गया पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस दुविधा को दूर किया। अब लोगों के खाते में सीधे पैसे जाते हैं।
ये भी पढ़ें
Budget 2020: कौनसा देश कितना खर्च करता है अपने बजट पर?