रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. बजट 2018-19
  3. बजट समाचार
  4. General budget, simple insurance company
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (17:50 IST)

तीन सरकारी साधारण बीमा कंपनियों का होगा विलय

तीन सरकारी साधारण बीमा कंपनियों का होगा विलय - General budget, simple insurance company
नई दिल्ली। सरकार ने 3 सरकारी साधारण बीमा कंपनियों का विलय कर एक कंपनी बनाने और उसे शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने का गुरुवार को पेश आम बजट में प्रस्ताव किया है। यह सरकार के देश में संस्थाओं के निर्माण और सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर ढंग से मुहैया कराने की सुधार प्रक्रिया का ही हिस्सा है।
 
 
जेटली ने कहा कि साधारण बीमा क्षेत्र की 3 सरकारी कंपनियां नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का विलय करके एक बीमा कंपनी बनाई जाएगी। बाद में इसे शेयर बाजार में भी सूचीबद्ध किया जाएगा।
 
इसके अलावा सरकार ने 2 बीमा कंपनियों समेत सार्वजनिक क्षेत्र के 14 केंद्रीय उद्यमों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की भी मंजूरी दे दी है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
आम बजट 2018-19 की झलकियां...