जेटली से सवाल, मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है?
साल 2018-19 के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट की घोषणा कर दी है। बजट में एक ओर जहां किसानों, गरीब तबके के लोगों, महिलाओं व उद्योगियों के लिए योजनाओं व सौगातों की भरमार दिखी वहीं दूसरी ओर मिडिल क्लास के लिहाज से यह बजट कुछ खास नहीं रहा। मेडिकल इंश्योरेंस से लेकर कंपनियों के टैक्स में कटौती तक यह बजट काफी लुभावना तो रहा, लेकिन देश की मिडिल क्लास की उम्मीदें इस बजट से पूरी होती नजर नहीं आ रही हैं।
यह बात सोशल मीडिया में लोगों की प्रतिक्रियाओं से साफतौर पर नजर आ रही है। बजट की घोषणा के बाद से ही देश के ट्वीटबाजों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा सा खोल दिया है। राष्ट्रपति व राज्यपाल समेत सांसदों के वेतन व भत्तों में हुई बढ़ोत्तरी ने मिडिल क्लास के जख्मों पर नमक की तरह काम किया है।
ट्वीटबाज अपने ट्वीट रूपी बाणों से किस तरह सरकार को निशाना बना रहे हैं यह देखना विपक्षियों के लिए काफी सुखप्रद होगा। आइए देखते हैं बजट को लेकर ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
1. बजट में किसे क्या मिल? पढ़ें ट्वीटबाजों के शब्दों में।
2. सांसदों के भत्ते बढ़ने पर कुछ ऐसी प्रतिक्रिया रही।
3. इस ट्वीट में मिडिल क्लास की भावनाएं साफ झलक रही हैं।
4. लोगों ने जेटली के सामने एक विकल्प भी रखा है।
5. मिडिल क्लास का हर व्यक्ति फिलहाल सरकार से यही सवाल पूछ रहा है।
6. मिडिल क्लास के मोदी समर्थक।
7. मोदी समर्थकों का भी उड़ा मजाक।
8. इन्होनें तारीफ के लहजे में ही विरोध दर्शा दिया।
9. बजट के समर्थन में भी दिखे कुछ लोग।
आम बजट पर लोगों की असली प्रतिक्रिया तो अगले साल होने वाले चुनावों के बाद ही नजर आएगी, तब तक इस बजट के विश्लेषण में लगे रहिए। सही तरह से क्रियान्वित होने की स्थिति में यह बजट भी बुरा नहीं है, वरना कागजी ख्वाब तो हमेशा नुकसानदायक ही होते हैं।