गुलाबी ठंड के मौसम ने अब कड़ाके की सर्दी का रूप अख्तियार कर लिया है। देश के कश्मीर, गुलमर्ग और शिमला के कुछ हिस्सों में सफेद रुई के फाहों की तरह बर्फबारी शुरू हो गई है। कश्मीर और गुलमर्ग में जहाँ कुछ दिनों पहले ही मौसम में बदलाव आ चुका था, वहीं शिमला में सोमवार को पहली बर्फबारी हुई।
यह बर्फबारी शिमला आए सैलानियों के लिए एक यादगार तोहफा थी। बर्फबारी के बाद शिमला की सबसे ऊँची चोटी जाखू पर तीन सेंटीमीटर तक बर्फ की चादर बिछ गई है। बर्फबारी की खबर के बाद से सैलानी कुफरी की तरफ खासे आकर्षित हुए हैं। शिमलावासियों को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस साल भी शिमला व्हाइट क्रिसमस मनाएगा।