• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. टॉप हेडलाइंस
  4. Singapore airlines Fire vedio
Written By

...और धू धू कर जल उठा सिंगापुर का विमान (वीडियो)

...और धू धू कर जल उठा सिंगापुर का विमान  (वीडियो) - Singapore airlines Fire vedio
सिंगापुर। मिलान जा रहे सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में सवार 240 से अधिक लोग उस वक्त बाल-बाल बच गए जब चांगी हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरते समय विमान में आग लग गई। बहरहाल, विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
गौरतलब है कि विमान के एक इंजन से खतरे का चेतावनी सूचक संदेश मिलने के बाद विमान को वापस चांगी हवाईअड्डे लाया गया। उसने उड़ान इसी हवाईअड्डे से भरी थी।
 
सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के विमान एसक्यू368 ने चांगी हवाईअड्डा से देर रात दो बजकर पांच मिनट पर मिलान के लिए उड़ान भरी थी कि तभी विमान के चालक ने उसके इंजन में खराबी की घोषणा की और विमान को वापस सिंगापुर के लिए मोड़ दिया।
 
एसआईए ने अपने एक बयान में कहा कि विमान एसक्यू368 सिंगापुर से मिलान के लिए जा रहा था कि तभी इंजन ऑयल चेतावनी संदेश के कारण इसे वापस मोड़ना पड़ा।
 
बयान के अनुसार कि चांगी हवाईअड्डा पर सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर उतरने के दौरान विमान के दाएं इंजन में आग लग गई। इसके अनुसार कि आपात सेवाओं की मदद से विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया और विमान में सवार 222 यात्रियों और चालक दल के 19 सदस्यों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों को सीढ़ियों से उतार लिया गया और उन्हें बस से टर्मिनल भवन में ले जाया गया। चांगी हवाईअड्डा ने एक बयान जारी कर बताया है कि वहां पहले से ही मौजूद हवाईअड्डा आपात सेवा दल ने आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
BSNL में निकली बंपर वेकेंसियां