शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. टॉप न्यूज़
  4. Sanjay Raut on Petrol Diesel
Written By

संजय राउत ने बताया, कैसे 50 रुपए से नीचे आएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम...

Sanjay Raut
मुंबई। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के एक दिन बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि अगर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत 50 रुपए से भी नीचे लानी है तो भाजपा को पूरी तरह हराना होगा।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि ईंधन की कीमत 100 रुपए से ऊपर बढ़ाने के लिए किसी को भी बहुत कठोर होना पड़ता है। उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए की कमी कर दी। अगर कीमत को 50 रुपए से नीचे लानी है तो भाजपा को पूरी तरह हराना होगा।
 
शिवसेना नेता ने दावा किया कि लोगों को दिवाली मनाने के लिए कर्ज लेना पड़ा है और महंगाई की वजह से उत्सव का कोई माहौल नहीं है।
गौरतलब है कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया। ईँधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपए तथा 10 रुपए की कटौती की। केंद्र के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी उत्पाद शुल्क घटाया है।
ये भी पढ़ें
बिहार में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, हड़कंप