• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. टॉप हेडलाइंस
  4. Army major dies en route Vaishnodevi shrine after fall from pony
Written By

वैष्णो देवी जा रहा था यह सैन्य अधिकारी, खच्चर से गिरने से मौत

वैष्णो देवी जा रहा था यह सैन्य अधिकारी, खच्चर से गिरने से मौत - Army major dies en route Vaishnodevi shrine after fall from pony
जम्मू। माता वैष्णो देवी के मंदिर जा रहे मेजर रैंक के एक सैन्य अधिकारी की जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर खच्चर से गिरने से मौत हो गई।
 
रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर भट्ट ने कहा, 'मेजर प्रदीप सिंह माता वैष्णो देवी के मंदिर जा रहे थे जब जिले के अर्धकुंवारी इलाके में इंद्रप्रस्थ के पास वह खच्चर से गिर पड़े।'
 
उन्होंने बताया कि उन्हें अर्धकुंवारी के औषधालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। प्रदीप सिंह (36) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 87वीं ब्रिगेड में तैनात थे। वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश, कानपुर के निवासी थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन, किसानों की मौत पर क्या बोले गृहमंत्री...