मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Tokyo Olympics: Manika Batra and Sharath Kamal out of mixed doubles
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जुलाई 2021 (10:27 IST)

Tokyo Olympics: टेबल टेनिस में हाथ लगी निराशा, पहले ही दौर में हारी मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी

Tokyo Olympics: टेबल टेनिस में हाथ लगी निराशा, पहले ही दौर में हारी मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी - Tokyo Olympics: Manika Batra and Sharath Kamal out of mixed doubles
टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने की भारत की उम्मीदों पर शनिवार को पानी फिर गया जब अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा मिश्रित युगल वर्ग के अंतिम 16 में हार गए।

भारतीय जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै के लिन युन जू और चेंग आई चिंग ने 11.8, 11.6, 11.5, 11. 4से हराया। पहले दो गेम में 5.1 और 5.3 से बढ़त बनाने के बाद भारतीय जोड़ी लय कायम नहीं रख सकी।

क्वालीफाइंग प्रतिस्पर्धा से ओलंपिक में जगह बनाने वाली 19 वर्षीय लिन के फ्लैंक्स का 12वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सामना नहीं कर सकी। फोरहैंड और बैकहैंड से उनके लाजवाब ड्राइव का कोई जवाब नहीं था।

Manika Batra


भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 5.1 की बढत बनाई लेकिन इसके बाद लिन और चेंग ने लगातार आठ अंक हासिल कर लिये।

शरत और मनिका ओलंपिक के लिये रवाना होने से पहले राष्ट्रीय शिविर में सिर्फ तीन दिन साथ खेले थे। दोनों ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में पदक की उम्मीद जगाई थी।

मनिका और सुतिर्था मुखर्जी महिला एकल में उतरेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: 10 मी. एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचे शूटर सौरभ चौधरी