1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Tokyo Olympics: 10m Shooter Saurabh Chaudhary reached the final of Air Pistol
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (11:35 IST)

Tokyo Olympics: 10 मी. एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचे शूटर सौरभ चौधरी

टोक्यो ओलंपिक के 10 मी एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में सौरभ चौधरी ने क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सौरभ चौधरी ने क्वालीफाइंग राउंड में 586 प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पायदान हासिल किया। हालांकि, अभिषेक वर्मा फाइनल राउंड में जगह बनाने से चूक गए।

सौरभ ने 6 राउंड में में 95, 95, 98, 100, 98, 97 सहित कुल मिलाकर 586 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, लेकिन आखिरी राउंड से पहले टॉप 8 में मौजूद अभिषेक वर्मा अंत में सिर्फ 92 अंक ले सके और 17वें स्थान पर पहुंच गए। अभिषेक ने 6 राउंड में 94, 96, 98, 97, 8, 92 के शॉट लगाए।


सौरभ चौधरी के साथ फाइनल में टॉप 8 में चीन के बोवेन झेंग (581), ईरान के जवाद फोरोघी (580), कोरिया के मोस किम (579), चीन के वेई पैंग (578) और सर्बिया के डेमिर मिकेच (578) ने क्वालीफाई किया।
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: ओलंपिक के डेब्यू मैच में प्रणीत को मिली हार, मीशा जिल्बरमैन ने सीधे सेटों में हराया