शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Tokyo Olympics: Indian judo player Sushila lost in the early stages
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (09:57 IST)

Tokyo Olympics: भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला शुरूआती दौर में ही हारी

Tokyo Olympics: भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला शुरूआती दौर में ही हारी - Tokyo Olympics: Indian judo player Sushila lost in the early stages
टोक्यो: भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी की चुनौती टोक्यो ओलंपिक के पहले ही मुकाबले में समाप्त हो गई जब वह 48 किलोवर्ग में हंगरी की इवा सेरनोविज्की से हार गई।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सेरनोविज्की ने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना जापान की फुना तोनाकी से होगा।

सुशीला ने काफी जुझारूपन दिखाया लेकिन एक छोटी सी गलती के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा।

मणिपुर की 26 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिये वैसे भी राह आसान नहीं थी  वह इस बार ओलंपिक में भारत की अकेली जूडो खिलाड़ी हैं।

सुशीला ने उपमहाद्वीपीय कोटे से पहली बार ओलंपिक में जगह बनाई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: निशानेबाजी में भारत को लगा बड़ा झटका, इलावेनिल और अपूर्वी क्वालीफिकेशन राउंडर से बाहर