गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. India's second medal confirmed, Lovlina reached the semi-finals with victory
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (09:33 IST)

Tokyo Olympics में भारत का दूसरा मेडल पक्का, जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची लवलीना

Tokyo Olympics में भारत का दूसरा मेडल पक्का, जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची लवलीना - India's second medal confirmed, Lovlina reached the semi-finals with victory
टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एक बढ़िया खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल पक्का कर दिया है। लवलीना वेल्टरवेट कैटेगरी (64-69) किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत का कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है।

क्वार्टर फाइनल में लवलीना ने शानदार खेल दिखाते हुए चीनी ताइपे की निएन चिन चें को 4-1 से हराया। पहले राउंड में उन्हें बाई मिली थी, जबकि राउंड-16 के मुकाबले में उन्होंने जर्मनी को 35 साल की मुक्केबाज नेदीन एपेटज को 3-2 से मात दी थी।

लवलीना से पहले मैरीकॉम ने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इससे पहले 2008 के बीजिंग ओलंपिक में विजेंद्र सिंह ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि, लवलीना बोरगोहेन विश्व चैंपियनशिप में दो और एशियाई चैंपियनशिप में एक बार कांस्य पदक जीत चुकी है। 
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: शोएनमेकर ने ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया